गया: प्रभात खबर के पाठकों को एक बार फिर ढेर सारे पुरस्कार मिले हैं. वजीरगंज के पुनावा के रहनेवाले संजीव कुमार प्रभात खबर वसंत उत्सव डबल धमाका ऑफर 2013 के तहत हुए ड्रॉ में लक्की पाठक साबित हुए.
उनके नाम राइस कूकर निकला. कोंच के अरुण कुमार गुप्ता भी भाग्यशाली पाठक साबित हुए. बुधवार को हुए ड्रॉ में उन्हें कॉफी मेकर मशीन हाथ लगी. चाकंद बाजार के कुंजा टोली में रहनेवाले गुलाम मुस्तफा के नाम लेडीज कलाई घड़ी निकली है. महादेवा इंटरप्राइजेज के निदेशक काजल सिन्हा ने ड्रॉ निकाला.
बताया गया है कि ड्रॉ के तहत प्रभात खबर के पाठक गोपाल मिश्र, जो टिकारी में खचिया रोड के रहनेवाले हैं और पुष्पा देवी, जो चेरकी में बैजु बिगहा के पास उसेवां की रहनेवाली हैं, के नाम भी लक्की पाठक के रूप में सामने आये. उपहारस्वरूप इन्हें कप सेट मिला है. इनके अतिरिक्त और भी कई पाठकों को तरह-तरह के पुरस्कार मिले हैं. इनके नाम जल्दी ही प्रकाशित किये जायेंगे.