बेलागंज: प्रखंड मुख्यालय के रविदास टोला में चार वर्ष पहले स्थापित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण में विलंब व स्कूल को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित करने पर नाराज रविदास टोला के महिला-पुरुषों ने मंगलवार को बीइओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बीइओ सर्वजीत को आवेदन सौंप कर भवन का निर्माण अविलंब शुरू कराने व स्कूल को रविदास टोला में ही चलाने की मांग की.
प्रदर्शन का नेतृत्व पन्ना लाल दास व केश्वर दास ने संयुक्त रूप से की. बीइओ को सौंपे आवेदन में बताया गया है कि नवसृजित स्कूल के भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन सीओ द्वारा 2009 में किया गया है, जबकि 10 माह पहले 2012 में विद्यालय भवन के लिए पैसे का आवंटन भी किया जा चुका है, लेकिन अधिकारियों के टाल-मटोल व कुछ स्थानीय स्वार्थी तत्वों के हस्तक्षेप के कारण भवन का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है.
ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो आयुक्त, डीएम व मुख्यमंत्री को अवगत करवाते हुए आंदोलनात्मक कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर मनोज दास, विद्यालय सचिव मीरा देवी, रामजी दास, लालचंद दास, उदय दास, प्रिया रानी, नम्रता देवी आदि उपस्थित थे.