बोधगया: 30 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पंचायत अधिकार रैली को लेकर रविवार को गया जिला मुखिया संघ की बैठक हुई.
इसमें निर्णय लिया गया कि हर पंचायत से कम से कम तीन वाहनों पर सवार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का दल पटना पहुंचेगा. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब पटना के गांधी मैदान को राजनीति पार्टी से नहीं बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों की रैली होनेवाली है.
बैठक में मुखिया संघ, बोधगया के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद, आमस प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष दारोगा राय, मुखिया अशोक यादव, अवधेश सिंह, उमेश प्रसाद, सर्वेशर सिंह, अशोक यादव, रंजीत कुमार वर्मा, पारसनाथ सिंह, इंद्रदेव यादव, भोला दास, मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर यादव, जीवलाल यादव, आशा देवी, शिवनंदन यादव, राजेश कुमार, सरस्वती चंद्र पांडेय, धर्मेद्र यादव, महेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत अधिकार रैली का आयोजन हक मांगने के लिए किया जा रहा है.