गया: फल्गु नदी को गंदगी व अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग के समर्थन में गयावासियों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखने का सिलसिला जारी है. इसका नेतृत्व कर रहे प्रतिज्ञा संस्था के अध्यक्ष बृजनंदन पाठक ने बताया कि शुक्रवार को भी लगभग एक सौ पत्र भेजे गये.
इनमें इंदू सहाय अधिवक्ता, टिल्हा धर्मशाला निवासी पायल प्रियदर्शनी, दंडीबाग के धर्मजीत कुमार, मानपुर के रविकांत कुमार, जीबी रोड निवासी अंकित गुप्ता, मो शमसुद्दीन, दीपक कुमार, निशांत संदीप, विपुल कुमार, शशि कुमार, तरन्नुम रफत परवीन, मोहित कुमार वर्मा, आदित्य कुमार, राहुल कुमार व अमृता कुमारी आदि के नाम शामिल हैं.