बोधगया: महाबोधि मंदिर की चाक-चौबंद सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर की बाहरी दीवारों की ऊंचाई बढ़ायी जा रही है. साथ ही मंदिर के पश्चिमी गेट को भी चदरा लगा कर ढक दिया गया है, ताकि मंदिर के अंदर की गतिविधियों को बाहर से देखा न जा सके. पहले से स्थित बाहरी चहारदीवारी की भी ऊंचाई बढ़ायी जा रही है.
गौरतलब है कि सात जुलाई को मंदिर परिसर में हुए सीरियल बम विस्फोटों के बाद से मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा के तहत कई उपाय किये जा रहे हैं. मंदिर परिसर के पूरब व दक्षिण की चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने का काम तो पहले से शुरू है.
इसके बाद अब पश्चिम की दीवारों की भी ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है. खासकर, पश्चिम दिशा से मंदिर से सटी एक सड़क है, जिसके माध्यम से जामा मसजिद, थाई-भारत सोसाइटी बौद्ध मठ व पुरानी तारीडिह मुहल्ले के लोग आवाजाही करते हैं. इस दौरान पश्चिमी गेट से सीधे बोधि वृक्ष व मंदिर का काफी बड़ा हिस्सा दिखायी देता है. संभवत: इसी के कारण गेट को चदरे से ढक दिया गया है.