गया : माओवादियों ने यहां कल देर रात रेलवे पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया जिसके कारण तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रोक देना पड़ा.
गया के रेलवे डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि विस्फोट तारैया और गुरारु रेलवे स्टेशनों के बीच कल रात करीब 11 बजे हुआ. विस्फोट से महज 20 मिनट पहले ही हावड़ादिल्ली राजधानी ट्रेन का पायलट इंजन यहां से गुजरा था.
विस्फोट में डाउन लाइन की करीब दो फुट पटरी उड़ गयी.आमतौर पर पायलट इंजन और उसके बाद गुजरने वाली ट्रेन के बीच एक घंटे का अंतराल होता है. इस विस्फोट के बाद हावड़ा दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को तारैया स्टेशन पर रोक दिया गया.
वर्ष 2003 में बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में हावड़ा दिल्ली राजधानी ट्रेन दुर्घटना के बाद, ट्रेनों के गुजरने से पहले पायलट इंजन चलाने का निर्णय किया गया था. इस दुर्घटना में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी.
बहरहाल, कल के विस्फोट के बाद यूपी लाइन पर अलग अलग स्थानों एवं डीएन लाइन पर विभिन्न जगहों पर तीन राजधानी एक्सप्रेस समेत 13 ट्रेनों को रोक दिया गया. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ईसीआर अमिताभ प्रभाकर ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे पारैया और गुरारु के बीच रेल सेवाएं बहाल कर दी गयी.
विस्फोट के बाद रेल को स्लिपर से बांधकर रखने वाले 12 पैंड्रल क्लिप का कोई पता नहीं चला. इन्हें ठीक कर दिया गया है.
कुमार ने कहा कि विस्फोट से टूटी रेल पटरी की मरम्मत कर दी गयी है और डीएन लाइन को भी ट्रेन के परिचालन के लिए खोल दिया गया है.डीएसपी ने कहा कि रात को पारैया स्टेशन पर 12301 हवाड़ा नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा और आज सुबह इसे आगे की यात्रा पर भेजा गया.
उन्होंने कहा कि सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी और भुवनेश्वर नयी दिल्ली राजधानी को पूरी रात गया स्टेशन पर रोकना पड़ा था. इन्हें भी आगे यात्रा पर भेज दिया गया है.मगध रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन के गया बंद के आह्वान की पूर्वसंध्या पर पिछली रात की हिंसा देखने को मिली है.
सूत्रों ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन ने अपना शहादत दिवस मनाने के लिए एक दिन के बंद का आह्वान किया था. डीआईजी ने कहा कि पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है.