इस प्रकार न केवल बच्चों की प्रतिभा का गला घोटा गया, बरन प्रत्येक सीआरसी को दिये गये पांच हजार रुपये व बीआरसी दिये गये 15 हजार रुपये का बंदरबांट कर लिया गया. टिकारी प्रखंड में बीआरसी के अलावा 15 सीआरसी हैं. इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सीआरसी व बीआरसी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने का दावा किया है. उन्होंने प्रतियोगिता का फोटोग्राफ होने की भी बात कही है.
Advertisement
‘तरंग के रुपये की बंदरबांट’
गया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के टिकारी अनुमंडल अध्यक्ष नीरज कुमार ने ‘तरंग’ प्रतियोगिता के रुपये की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. अधिकारियों को दिये गये आवेदन में श्री कुमार ने कहा […]
गया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के टिकारी अनुमंडल अध्यक्ष नीरज कुमार ने ‘तरंग’ प्रतियोगिता के रुपये की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है.
अधिकारियों को दिये गये आवेदन में श्री कुमार ने कहा है कि ‘तरंग’ प्रतियोगिता का आयोजन सबसे पहले संकुल संसाधन केंद्र (सीआरसी) स्तर पर किया जाना था, ताकि अधिक से अधिक बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. यहां से चयनित बच्चों की प्रतियोगिता प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) स्तर पर करानी थी. इस प्रतियोगिता के चयनित बच्चों के बीच जिलास्तरीय प्रतियोगिता करानी थी. लेकिन, टिकारी प्रखंड में न सीआरसी स्तर और न ही बीआरसी स्तर पर ही प्रतियोगिता करायी गयी. कुछ बच्चों को स्कूल से सीधा जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करा दिया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
अब तक किसी प्रखंड से प्रतियोगिता नहीं कराने की शिकायत नहीं आयी है. शिकायत आने पर उसकी जांच करायी जायेगी और शिकायत की पुष्टि होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी.
सुरेश चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(सर्व शिक्षा), गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement