सभी के खाने, पीने व रहने की व्यवस्था की गयी है. बच्चों की काउंसेलिंग भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार को गया के सभी 52 बच्चों को कागजी कार्रवाई के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. अन्य जिलों के बच्चों को श्रम विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया जायेगा. बच्चों को मुक्त कराने के लिए गठित टीम में श्रम अधीक्षक (गया) प्रमोद नारायण सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (गया) रवींद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (नालंदा) प्रभात कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (घोषी, जहानाबाद) मधुसूदन शर्मा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (समस्तीपुर) भूषण पासवान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (बोधगया) रंग बहादुर प्रसाद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी (फतेहपुर) फिरोज अहमद व श्रम प्रवर्तन अधिकारी (शेरघाटी) लाल बहादुर प्रसाद शामिल थे. इस दौरान संस्था के समन्वयक अमित कुमार व सुनीता शर्मा व अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही.
BREAKING NEWS
जयपुर चूड़ी फैक्टरी से मुक्त हुए गया के 52 बच्चे
गया: राजस्थान के जयपुर से चूड़ी व जड़ी फैक्टरी से मुक्त कराये गये 102 बाल श्रमिकों को शनिवार की सुबह गया जंकशन स्थित रेस्क्यू जंकशन में लाया गया है. इनमें 52 बाल श्रमिक गया के ही हैं. इसके अलावा समस्तीपुर, जहानाबाद, बांका, नवादा, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय व औरंगाबाद जिले के भी बच्चे हैं. […]
गया: राजस्थान के जयपुर से चूड़ी व जड़ी फैक्टरी से मुक्त कराये गये 102 बाल श्रमिकों को शनिवार की सुबह गया जंकशन स्थित रेस्क्यू जंकशन में लाया गया है.
इनमें 52 बाल श्रमिक गया के ही हैं. इसके अलावा समस्तीपुर, जहानाबाद, बांका, नवादा, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, बेगूसराय व औरंगाबाद जिले के भी बच्चे हैं. मुक्त कराये गये सभी बाल श्रमिकों को जयपुर प्रशासन ने मुक्ति प्रमाणपत्र दिये. रेस्क्यू जंकशन के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि जयपुर की चूड़ी व जड़ी फैक्टरी से मुक्त कराये गये 102 बाल श्रमिकों को कार्यालय में ही रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement