डोभी: डोभी थाना क्षेत्र के करहारा स्कूल के पास ट्रैक्टर के धक्के से बुधवार को तेतरिया निवासी 20 वर्षीय शंभु चौधरी, पिता ननकू चौधरी की मौत हो गयी.
गांववालों ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन गांववालों ने शव सौंपने से इनकार कर दिया. इस दुर्घटना से गुस्साये लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक गांववालों का विरोध जारी था और शव को उठने नहीं दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, युवक करमोनी से अपने गांव तेतरिया साइकिल से जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. ट्रैक्टर ईंट भट्ठे से ईंट लाद कर आ रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर डोभी के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचे.