13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर एक शिक्षित बने ऐसा हो प्रयास : शर्मा

बेलागंज: किसी भी प्रदेश या देश का विकास शिक्षा के बगैर संभव नहीं है. इसलिए सभी लोग शिक्षित हों, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास होना चाहिए. अनुशासन व संस्कार के साथ अपना लक्ष्य पूरा करने में नया स्कूल सहायक बनेगा, ऐसी उम्मीद है. उक्त बातें बेलागंज प्रखंड के रामानंद बिगहा के समीप ज्ञान भारती […]

बेलागंज: किसी भी प्रदेश या देश का विकास शिक्षा के बगैर संभव नहीं है. इसलिए सभी लोग शिक्षित हों, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास होना चाहिए. अनुशासन व संस्कार के साथ अपना लक्ष्य पूरा करने में नया स्कूल सहायक बनेगा, ऐसी उम्मीद है. उक्त बातें बेलागंज प्रखंड के रामानंद बिगहा के समीप ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल के उद्घाटन समारोह में प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहीं.

इससे पूर्व स्कूल का उद्घाटन रामानुज मठ, गया के मठाधीश जगद्गुरु 1008 स्वामी राघवाचार्य, विधायक सह पूर्व राज्य मंत्री डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक सह मंत्री अवधेश कुमार सिंह व मगध सुपर-30 की संयोजक गीता दीदी ने सफेद कबूतर उड़ा कर किया.

इस मौके पर पूर्व विधायक सह मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो, जिसमें उन्नत विचार व संस्कार का समावेश हो. ऐसी शिक्षा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी ज्ञान भारती परिवार बखूबी निभा रहा है. मगध सुपर-30 की संयोजक गीता दीदी ने कहा कि पिछले कई दर्शकों से ज्ञान भारती स्कूल द्वारा संस्कारयुक्त शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा ऐसी हो, जो पूर्वजों व बड़ों का आदर-सम्मान की भावना जगाती हो. कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान भारती की छात्रओं ने सरस्वती वंदना से किया. इसके बाद नन्हे-मुóो बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कव्वाली पेश की. इस मौके पर मिर्जा गालिब कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुलाम समदानी, जीबीआरसी, बोधगया के सचिव अरविंद कुमार, अधिवक्ता मुकेश कुमार, स्कूल के निदेशक विनीत कुमार, डॉ रवींद्र कुमार, अरविंद कुमार, रजनीश कुमार, अधिवक्ता कृष्ण मुरारी व मोहन शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें