गया: नवादा जिले के सिरदला थाने के मंडल गांव के रहने वाले मुन्नी प्रसाद के 14 वर्षीय बेटे फुल्लु कुमार के अपहरण को लेकर रविवार को गया जिले की पुलिस घंटों परेशान रही. परिजनों की निशानदेही पर सिटी डीएसपी अली अंसारी, सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शहर के मंगलागौरी, चांदचौरा, घुघरीटांड़, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला, जगदीशपुर सहित अन्य मुहल्ले में कई घंटों तक छापेमारी की.
इसके बाद परिजनों ने बताया कि फुल्लु नवादा स्थित अपने घर पहुंच गया है. तब पुलिस ने राहत की सांस ली. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि फुल्लु 10 वीं का छात्र है. वह घुघरीटांड़ इलाके में रह कर पढ़ता है. शनिवार की शाम उनके परिजनों ने फुल्लु की गुमशुदगी को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले की छानबीन की गयी. फुल्लु मंगलागौरी मुहल्ले में स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था.
इसके बाद वह अपने ठिकाने पर नहीं लौटा था. इस मामले में उसके साथियों से पूछताछ के आधार पर छानबीन शुरू की गयी. रविवार को भी कई स्थानों पर छापेमारी की गयी. बाद में परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अपने घर लौट गया है. परिजनों ने बताया है कि फुल्लु दो-तीन दिन बाद गया आयेगा.