गया: कटारी हिल रोड स्थित पाम गार्डेन में शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे से रोटरी क्लब ऑफ उरुवेला के अधिकारियों की पदस्थापना समारोह आयोजित की गयी. नये सत्र 2013-14 के निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन प्रियंकर भदानी व सचिव रोटेरियन ओम कुमार को निर्वतमान अध्यक्ष संदीप सेठ व सचिव विभोर अग्रवाल ने कॉलर भेंट कर पदभार सौंपा.
मौके पर मुख्य अतिथि डीजी रोटेरियन राजीव मोदी ने कहा कि गया शहर को कचरे से मुक्त कराने में रोटरी हर स्तर पर मदद करेगी. सदस्यों ने इसके लिए संकल्प भी लिया.
इस समारोह में मनीष गोयल व डॉ राकेश कुमार ने नये सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की. क्लब के अन्य अधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने भी पदभार ग्रहण किया.