Advertisement
ढ़ूंगेश्वरी में बनेगा यूनिवर्सल पार्क
बोधगया : 22 से 24 जनवरी तक कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव से एक दिन पहले ढ़ूंगेश्वरी से बोधगया तक आयोजित ज्ञान यात्र की तैयारी की शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षा की. डीएम ने ज्ञान यात्र में शामिल होने वाले करीब एक हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु, देशी-विदेशी पर्यटक […]
बोधगया : 22 से 24 जनवरी तक कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव से एक दिन पहले ढ़ूंगेश्वरी से बोधगया तक आयोजित ज्ञान यात्र की तैयारी की शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षा की.
डीएम ने ज्ञान यात्र में शामिल होने वाले करीब एक हजार से ज्यादा बौद्ध भिक्षु, देशी-विदेशी पर्यटक व स्थानीय लोगों के लिए शौचालय, पेयजल सुविधा, सुरक्षा व चिकित्सा समेत साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. डीएम ने बताया कि ढ़ूंगेश्वरी में जल्द ही एक यूनिवर्सल पार्क का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध छह वर्षो तक ढ़ूंगेश्वरी में साधना की थी. इसके बाद उन्हें बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
डीएम ने कहा कि पहली बार आयोजित इस ज्ञान यात्र के बाद ढ़ूंगेश्वरी की पहचान विश्व पटल पर और तेजी बनेगी. उन्होंने बताया कि ज्ञान यात्र 21 जनवरी की सुबह 9:30 बजे ढ़ूंगेश्वरी पहाड़ी की तलहट्टी से शुरू होगी. यात्र दुर्गापुर, बंगाल बिगहा, राहुल नगर होते मुहाने नदी को सरस्वती के समीप पार करेगी व सुजातागढ़ होते महाबोधि मंदिर तक जायेगी.
डीएम ने पहले बीटीएमसी कार्यालय व बाद में कालचक्र मैदान में बैठक कर बोधगया महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया व समय पर सभी काम पूरा कराने को कहा. इस दौरान डीआरडीए के डायरेक्टर शशि शेखर चौधरी व डीएसपी सतीश कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement