इसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही आगे के लिए कोई फैसला लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि विगत रविवार से मानपुर पटवाटोली में चलनेवाले करीब आठ हजार पावरलूम बंद हैं, जिससे वस्त्र व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. गुरुवार को पावरलूम पर काम करनेवाले हड़ताली मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल समाहरणालय पहुंचा था. इसमें शामिल लोग नाराज थे. इन लोगों ने जिलाधिकारी के नाम एक स्मार पत्र भी सौंपा, जिसमें इनकी 11 मांगें शामिल हैं. इनकी मांगों में इनकी मजदूरी में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही 2013-14 के बकाये बोनस के भुगतान और साप्ताहिक छुट्टी के साथ ही राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी छुट्टी की मांग आदि शामिल हैं.
इन्होंने खुद को इएसआइ की सुविधा से जोड़े जाने के अतिरिक्त काम के दौरान चोट लगने की स्थिति में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की भी मांग रखी है. पावरलूम से जुड़े मजदूरों की मांग के मद्देनजर जिलाधिकारी ने गुरुवार को ही एक चार सदस्यीय टीम को मानपुर भेजा था. इस टीम में शामिल अधिकारियों ने बुनकर नेता गोपाल पटवा, प्रेमनारायण पटवा व अन्य के साथ-साथ मजदूरों के प्रतिनिधि के रूप में दिनेश कुमार तांती अखिलेश कुमार, विजय कुमार पान, महेंद्र प्रसाद तांती व अनिल गोस्वामी आदि से भी बात की. बातचीत में तय हुआ कि आगामी 19 जनवरी को एक दूसरी बैठक होगी, जिसमें सभी पक्षों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.