गया: नगर प्रखंड की घुटिया पंचायत के उपमुखिया के कामकाज से यहां के 14 वार्ड सदस्यों में से आठ वार्ड सदस्य असंतुष्ट हैं. असंतुष्ट सदस्यों ने मुखिया से जल्द से जल्द अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाने की मांग की है.
इस संबंध में वार्ड संख्या पांच के सदस्य दिलीप कुमार, वार्ड तीन की संगीता देवी, वार्ड चार के सदस्य सुखेंद्र कुमार, वार्ड 13 की सदस्य शिव कुमारी देवी, वार्ड छह की सदस्य चांद देवी, वार्ड दो के सदस्य नागेंद्र प्रसाद ने कहा है किजल्द से जल्द उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जाये. वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया पर आरोप लगाया है कि वह पंचायत के विकास का ख्याल नहीं रखते हैं. यही कारण है कि सभी वार्ड सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है.