फोटो- शादी के बाद भीड़ में घिरे युवक,युवतीप्रतिनिधि,शेरघाटी शेरघाटी के व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को एक युवक ने युवती के साथ की शादी. जात पात के बंधन को तोड़ते हुए यूपी के बुलंद शहर युवक पवन कुमार ने झारखंड के चतरा के भागेवार की युवती कविता के साथ ब्याह रचा ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता जगदेव पासवान की पुत्री है, वहीं पवन ओमवी सिंह चौधरी का पुत्र है. शादी में लड़की के गांव के दर्जन भर लोगों मौजूद थे, वहीं लड़के के तरफ से उसके पिता सहित चार अन्य लोग मौजूद थे.फुटपाथी दुकानदारों को मिलेगा निश्चित ठौरप्रतिनिधि,शेरघाटी सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिये नगर पंचायत ने निश्चित ठिकाना बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस बाबत एसडीओ ज्योति कुमार ने गुरुवार को नगर पंचायत के कार्यपालक सह अंचलाधिकारी सुरेंद्र सिन्हा को जगह की तलाश कर फुटपाथी दुकानदारों को निश्चित जगह की तलाश कर उन्हे मुहैया कराने को कहा है, ताकि वे अपनी रोजगार ठीक -ठाक से कर सकें. बता दें नई बाजार से गोला बाजार तक फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर अवैध रूप से दुकान लगाने से रोज जाम जैसी समस्या बनी रहती है, जिससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इधर इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेंद्र सिन्हा ने बताया कि राम मंदिर के निकट व मुक्तिधाम के करीब जगह चुना गया है, शीघ्र ही स्थल का समतल कर वहां उन्हें सिफ्ट कर दिया जायेगा.
यूपी के युवक ने झारखंड की युवती के साथ रचायी शादी
फोटो- शादी के बाद भीड़ में घिरे युवक,युवतीप्रतिनिधि,शेरघाटी शेरघाटी के व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को एक युवक ने युवती के साथ की शादी. जात पात के बंधन को तोड़ते हुए यूपी के बुलंद शहर युवक पवन कुमार ने झारखंड के चतरा के भागेवार की युवती कविता के साथ ब्याह रचा ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement