गया: कोतवाली थाने के तेल बिगहा मुहल्ले के मोड़ पर शुक्रवार की रात राजन तेली व उसके साथ रहे लोगों ने प्रेम शंकर केसरी पर जानलेवा हमला किया और उसे जम कर पीटा. इस बीच, वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की मोबाइल पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही राजन तेली का गिरोह भाग खड़ा हुआ, लेकिन भागने के दौरान हमलावर एक बम विस्फोट करते हुए भागे.
पुलिस ने हमलावरों के भागने वाली दिशा में छापेमारी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हमलावरों की चपेट में आया प्रेम शंकर केसरी को जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना को लेकर श्री केसरी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोतवाली के इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि प्रेम शंकर केसरी ने राजन तेली, चंदन तेली, राजेश यादव, रामजी यादव, महेश यादव, मांझी यादव सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकरायी है.
उन्होंने बताया कि राजन तेली व मांझी यादव को कुछ दिन पूर्व लॉटरी चलाने के आरोप में पकड़ कर जेल भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद राजन तेली ने आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.