समय से करें खाद्यान्न का उठाव व वितरण बांकेबाजार. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ संजय कुमार ने डीलरों के साथ एक बैठक की. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय योजना, केरोसिन का शत-प्रतिशत वितरण करने, रोस्टर पर केरोसिन उठाव करने व प्रत्येक माह की 10 तारीख तक बैंक से संबंधित रसीद जमा करने आदि पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने समय से खाद्यान्न का उठाव व वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को डबल और फर्जी राशन कार्ड को चिह्नित कर सूची तैयार करें. उन्होंने इन नामों को सूची से हटाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी रमा शंकर पांडेय, डीलर सुरेश प्रसाद, शिव प्रसाद व विजय प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांगबांकेबाजार. प्रखंड के चर्चित लुटुआ गांव में पिछले चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर जले रहने के बावजूद अभी तक नहीं लगना लोगों को नागवार गुजर रहा है. इसकी सूचना गांववालों ने कई बार बिजली विभाग के कार्यालय को दी, लेकिन इसकी सुधी लेना वाला कोई नहीं है. ग्रामीण राजेंद्र पासवान ने वरीय पदाधिकारी से जल्द नये ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.
बांकेबाजार की दो खबरें
समय से करें खाद्यान्न का उठाव व वितरण बांकेबाजार. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ संजय कुमार ने डीलरों के साथ एक बैठक की. इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय योजना, केरोसिन का शत-प्रतिशत वितरण करने, रोस्टर पर केरोसिन उठाव करने व प्रत्येक माह की 10 तारीख तक बैंक से संबंधित रसीद जमा करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement