27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय नहीं करता इंतजार

गया: मानपुर स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय में चलाये जा रहे प्रेरणा केंद्र के बच्चों से गुरुवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर निगम के आयुक्त डॉ निलेश देवरे व आइएएस अधिकारी योगेंद्र सिंह ने मुलाकात कर बच्चों को नये साल की बधाई दी. इस दौरान डीएम […]

गया: मानपुर स्थित गौरी कन्या मध्य विद्यालय में चलाये जा रहे प्रेरणा केंद्र के बच्चों से गुरुवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर निगम के आयुक्त डॉ निलेश देवरे व आइएएस अधिकारी योगेंद्र सिंह ने मुलाकात कर बच्चों को नये साल की बधाई दी.

इस दौरान डीएम शिक्षक की भूमिका में नजर आये. उन्होंने बच्चों को जीवन में सफल होने के टिप्स दिये. समाहरणालय में डीएम ने बच्चों से कहा कि इस प्रेरणा केंद्र से सभी लोगों को प्रेरणा मिलेगी. जीवन में आगे बढ़ने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है.

उन्होंने बच्चों को कुछ अच्छा कर गुजरने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे समाज के लिए एक मिसाल बन सकें. बच्चों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने की बात बतायी और कठिन समय में लक्ष्य से नहीं भटकने की बातें कहीं. उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी काम को लेकर आप विलंब कर सकते हैं, पर समय नहीं करेगा. इसलिए समय के साथ चले और जिंदगी में कामयाबी के लिए सदैव प्रयत्नशील रहें. भगवान भी उसी की मदद करते हैं, जो अपनी मदद करता है.

भाग्य भी बहादुरों का साथ देती है. डीएम ने बच्चों को कहा कि सफलता सुखद एहसास देता है. इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहे. सफलता का स्वाद अमृत की तरह होता है. डीएम की बातें सुन कर बच्चों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ. डीएम ने कहा कि दो महीनों में काफी बदलाव आया है. लेकिन, और बदलाव लाने की आवश्यकता है. सभी शिक्षक इसके लिए निरंतर प्रयास करेंगे.

80 प्रतिशत अंक लाने का बच्चों ने लिया संकल्प

इस दौरान सभी बच्चों ने डीएम के सामने मैट्रिक परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का संकल्प लिया. डीएम ने बच्चों के साथ ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ गीत गाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें