15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व नौकरानी के घर से मिला चोरी का सामान

गया: विगत दिनों गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में एक महिला के घर से हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइंस-डोम टोली मुहल्ला स्थित पूर्व नौकरानी बेबी देवी (पति मुन्ना प्रसाद) के घर से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरे […]

गया: विगत दिनों गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके में एक महिला के घर से हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात रामपुर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइंस-डोम टोली मुहल्ला स्थित पूर्व नौकरानी बेबी देवी (पति मुन्ना प्रसाद) के घर से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरे व एक डीवीडी प्लेयर समेत कई सामान बरामद किया. हालांकि, नौकरानी का बेटा संतोष उर्फ मंठा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया. यह जानकारी बुधवार को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.

ट्रेकर डॉग ने दिलायी सफलता. एसएसपी ने बताया कि विगत 26 दिसंबर की देर रात गेवाल बिगहा-मुन्नी मसजिद इलाके के शिव मंदिर की सामनेवाली गली स्थित रीमा रंजन नामक महिला के घर में चोरी हो गयी थी. चोरों ने करीब 60 हजार रुपये, पांच लाख के आभूषण व मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान उड़ा लिया था. पटना से बुधवार को ट्रेकर डॉग मंगाया गया. घर में घटना के वक्त चोर की एक चप्पल छूट गयी थी. चप्पल के आधार पर ट्रेकर डॉग पुलिस लाइंस-डोम टोली स्थित एक घर में घुस गया. पुलिस की टीम ने उस घर की तलाशी ली, तो वहां से 1.23 लाख रुपये, 15 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो कैमरे व एक डीवीडी प्लेयर समेत कई पुराने व क्षतिग्रस्त मोबाइल बरामद हुए.

मां को काम से हटाने पर बेटे ने दिया अंजाम. एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइंस-डोम टोली इलाके की रहनेवाली बेबी देवी काफी दिनों से रीमा रंजन के घर में नौकरानी का काम करती थी. कुछ दिन पहले रीमा ने बेबी को काम से हटा कर दूसरी महिला को रख लिया. इसी प्रतिशोध में बेबी के बेटे ने रीमा के घर में चोरी की. चोरी के दिन रीमा अपने बेटों के साथ रांची चली गयी थीं. इसकी जानकारी बेबी देवी को थी. एसएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर रामपुर थाने में बेबी के बेटे संतोष उर्फ मंठा के विरुद्ध प्राथमिकी (कांड संख्या-375/14) दर्ज की गयी है. संतोष फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हर बार क्यों नहीं आता है ट्रेकर डॉग?. शहर के घुघड़ीटांड़, मधुसूदन कॉलोनी, दंडीबाग, शास्त्रीनगर, मुस्तफाबाद, मगध कॉलोनी व एपी कॉलोनी समेत अन्य इलाकों में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रही हैं. लेकिन, हाल के वर्षो में ऐसा पहली बार देखा गया कि पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पटना से ट्रेकर डॉग मंगाया, जिससे सफलता मिली. अगर दूसरी घटनाओं में भी ट्रेकर डॉग का प्रयोग किया गया होता, तो नतीजे अनुकूल होते.

पुरस्कृत होगी ट्रेकर डॉग की टीम. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने में ट्रेकर डॉग की अहम भूमिका रही. ट्रेकर डॉग की टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा भेजी जा रही है. उधर, रामपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात दो अपराधियों और सिविल लायंस थाने की पुलिस ने हत्या के एक आरोपित को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें