10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मातरण मामला : अतिया में घर वापसी की तैयारी,हवन-पूजन आज

मामला 40 परिवारों के ईसाई धर्म अपनाने का बोधगया : गया जिले की पड़रिया पंचायत के अतिया गांव में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से हवन-पूजन की तैयारी हो रही है. रविवार को सांसद हरि मांझी व विश्व हिंदू परिषद के गया महानगर मंत्री मणिलाल बारिक अतिया गांव जाकर उन परिवारों से […]

मामला 40 परिवारों के ईसाई धर्म अपनाने का
बोधगया : गया जिले की पड़रिया पंचायत के अतिया गांव में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से हवन-पूजन की तैयारी हो रही है. रविवार को सांसद हरि मांझी व विश्व हिंदू परिषद के गया महानगर मंत्री मणिलाल बारिक अतिया गांव जाकर उन परिवारों से मिले, जिन्होंने हिंदू धर्म को छोड़ इसाई धर्म अपना लिया है.
उन्होंने उनसे अपील की कि वह घर वापसी (हिंदू धर्म) कर लें. उन्हें सारी सुविधाएं मिलेंगी. हालांकि, धर्म परिवर्तन किये लोग बार-बार कहते रहे कि उन्होंने किसी के दबाव में नहीं, बल्कि स्वेच्छा से इसाई धर्म कबूल किया है. वह बोधगया स्थित चर्च में प्रभु यीशु की प्रार्थना सभा में जाते हैं.
गया के सांसद हरि मांझी ने उन्हें समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आप पुन: हिंदू धर्म व संस्कृति अपनायें. कई लोगों ने उनके सामने कहा कि ऐसा न हो कि फिर कुछ अपशकुन होने लगे. हालांकि, हिंदू से इसाई धर्म स्वीकार किये कई परिवारों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह हिंदू धर्म पुन: स्वीकार कर लेंगे. मणिलाल बारिक ने बताया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे सनातन परंपरा के अनुसार वैदिक रीति से हवन-पूजन होगा.
इसमें गांव के जितने लोग आकर बैठेंगे, इससे पता चल जायेगा कि उतने लोगों ने घर वापसी कर ली है. गौरतलब है कि इधर, पूरे देश में धर्मातरण को लेकर हो रहे विवाद के बीच शुक्रवार को विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अतिया गांव के लोगों को समझाने का प्रयास किया था. इसके बाद स्थानीय सांसद हरि मांझी ने भी गांववालों से बात कर योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों को उसका हक व अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया था. शनिवार को भी विहिप के कार्यकर्ताओं ने अतिया के लोगों से दोबारा मुलाकात की थी. सांसद ने बताया कि बातचीत में ईसाई धर्म अपना चुके लोगों ने सोमवार (29 दिसंबर) के विहिप के हवन-पूजन कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही है. इस संबंध में अतिया के शिवनंदन मांझी, पुनिया देवी, कैली देवी व सपेत मांझी आदि ने कहा कि अभी इस पर सभी लोग सहमत नहीं हो पाये हैं. सोमवार को ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
डीजीपी ने कहा, तनाव की नहीं है कोई सूचना
पटना : गया में धर्मातरण या फिर घर वापसी को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय को किसी तरह की तनाव की सूचना नहीं है. राज्य के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में वहां फिलहाल पुलिस की कोई भूमिका नहीं है. लेकिन एहतियात के तौर पर स्थानीय स्तर पर पुलिस की निगाह पूरे घटनाक्रम पर है. गया से धर्मातरण और फिर घर वापसी को लेकर आ रही खबरों के बावत पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि वहां स्थानीय स्तर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस प्रकरण पर अपनी नजर रख रहे हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय को वहां तनाव होने के संबंध में वहां के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है और न ही इन मामलों में किसी भी थाने में कोई मुकदमा ही दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें