Advertisement
बढ़ेगा तापमान, कोहरे का असर होगा कम
गया : गया व आसपास के जिलों में मौसम विभाग के आकलन के प्रतिकूल शुक्रवार को सुबह से ही धूप खिला रहा. धूप निकलने से लोगों को दोपहर के समय थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन, न्यूनतम तापमान में कमी व तेज सर्द हवाओं से अपराह्न् चार बजे के बाद कनकनी बढ़ गयी. शनिवार को सुबह […]
गया : गया व आसपास के जिलों में मौसम विभाग के आकलन के प्रतिकूल शुक्रवार को सुबह से ही धूप खिला रहा. धूप निकलने से लोगों को दोपहर के समय थोड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन, न्यूनतम तापमान में कमी व तेज सर्द हवाओं से अपराह्न् चार बजे के बाद कनकनी बढ़ गयी.
शनिवार को सुबह से ही धूप खिलने व अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है. कोहरे का भी असर कुछ कम होने की संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री, जबकि न्यूनतम 5.2 डिग्री सेल्सियस था.
पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि शुक्रवार को गया व आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही धूप खिल गया. लेकिन, तेज सर्द हवाओं से कनकनी का असर बरकरार रहा. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री नीचे गिर गया. लेकिन, अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़ गया. उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह से ही धूप खिले रहने की संभावना है. कोहरे का असर भी कम होगा. अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हो सकती है. लेकिन, रात का तापमान चार डिग्री के करीब रहेगा. तापमान कुछ प्वाइंट गिर सकता है.
80-85 फीसदी ही सही होता है मौसम पूर्वानुमान : मौसम विभाग ने शुक्रवार को दोपहर तक कोहरा छाये रहने की भविष्यवाणी की थी. लेकिन, शुक्रवार को सुबह में ही धूप निकल गया. मौसम पूर्वानुमान के बारे में पूछे जाने पर मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि पूर्वानुमान शत-प्रतिशत सही नहीं होता है. शहरों के बारे में किये गये पूर्वानुमान 80-85 प्रतिशत सही होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement