डुमरिया. करेंट लगने से छकरबंधा पंचायत के बरहा निवासी बौध यादव की भैंस की मौत हो गयी. गांववालों के अनुसार, 11 हजार वोल्ट का बिजली तार तीन दिन से टूट कर खेत में गिरा हुआ था. घास चरने के दौरान करेंट लगने से भैंस की मौत हो गयी. इधर, भैंस के मरने के बाद तत्काल बरहा में बिजली सप्लाइ बंद कर दी गयी. किसानों को बताये वैज्ञानिक खेती के तरीकेफोटो- नारायणपुर पंचायत में आयोजित किसान पाठशाला में शामिल कृषि विभाग के अधिकारी व प्रशिक्षण लेते किसान.किसान पाठशाला में प्रतिनिधि, डुमरिया प्रखंड क्षेत्र की नारायणपुर पंचायत के रामपुर व सेवरा पंचायत के वलीचक में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. उधर, रामपुर में काली पासवान व वलीचक में हरिहर नाथ सिंह के खेत में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. किसान पाठशाला में जिले से आये कृषि वैज्ञानिक केपी यादव ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने व जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई के लाभ बताये. श्री यादव ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से खेती में पैदावार दोगुनी होती है. लेकिन, गांव के किसानों में वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी कम है, इसलिए पैदावार बढ़ाने के लिए अधिक मात्रा में उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. इससे तुरंत लाभ तो दिखाई देता है, परंतु बाद में खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है. जमीन बंजर होने लगती है. अत: किसानों को सलाह दी जाती है कि वह वैज्ञानिक तरीके से ही खेती करें. कम उर्वरक का इस्तेमाल करें. किसान पाठशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह,आत्मा के अध्यक्ष मदन प्रसाद, कृषि समन्वयक करुणेश भारती, रमेश कुमार व किसान सलाहकार श्यामनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
करेंट लगने से भैंस मरी
डुमरिया. करेंट लगने से छकरबंधा पंचायत के बरहा निवासी बौध यादव की भैंस की मौत हो गयी. गांववालों के अनुसार, 11 हजार वोल्ट का बिजली तार तीन दिन से टूट कर खेत में गिरा हुआ था. घास चरने के दौरान करेंट लगने से भैंस की मौत हो गयी. इधर, भैंस के मरने के बाद तत्काल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement