11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली का तार गिरा, टला हादसा

फतेहपुर. शनिवार की एकदम सुबह रामरायचक के पास गया-रजौली सड़क के ऊपर से गुजरा बिजली का तार गिर गया. गनीमत यह रही कि उस समय लोगों व गाडि़यों की आवाजाही नहीं हो रही थी और कोई घटना होने से बच गयी. दिन निकलने के बाद लोगों ने टूटे तार को देखा और उसे हटाया गया. […]

फतेहपुर. शनिवार की एकदम सुबह रामरायचक के पास गया-रजौली सड़क के ऊपर से गुजरा बिजली का तार गिर गया. गनीमत यह रही कि उस समय लोगों व गाडि़यों की आवाजाही नहीं हो रही थी और कोई घटना होने से बच गयी. दिन निकलने के बाद लोगों ने टूटे तार को देखा और उसे हटाया गया. गौरतलब है कि बुधवार को रैशीर गांव में बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से 17 वर्षीय शैलेश कुमार नामक एक युवक की मौत हो गयी थी.आधार कार्ड के लिए भटक रहे लोगफतेहपुर. प्रखंड के कई क्षेत्रों में आधार कार्ड नहीं बनने से लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. उन्हें इसका कहीं समाधान नहीं मिल रहा है. प्रखंड के पहाड़पुर में एक जगह आधार कार्ड बनाया जा रहा है, जहां काफी भीड़ रहती है. किसी तरह वहां लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन महिलाओं को काफी दिक्कत हो रही है. फतेहपुर के रवि सिंह व कुंदन कुमार आदि लोगों ने प्रखंड की पंचायतों के तहत आधार कार्ड बनवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें