10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल-जुल कर दूर करेंगे समस्या

गया: शिक्षक व छात्र-छात्राओं की समस्याओं को मिल-जुल कर दूर करने का प्रयास करेंगे. यें बातें नये जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव रंजन प्रसाद ने हादी हाशमी हाइस्कूल में शुक्रवार को आयोजित विदाई सह अभिनंदन समारोह में कहीं. इस मौके पर निवर्तमान डीइओ विनोद कुमार झा ने कहा कि वह विद्यार्थी जीवन में पढ़ने पर […]

गया: शिक्षक व छात्र-छात्राओं की समस्याओं को मिल-जुल कर दूर करने का प्रयास करेंगे. यें बातें नये जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव रंजन प्रसाद ने हादी हाशमी हाइस्कूल में शुक्रवार को आयोजित विदाई सह अभिनंदन समारोह में कहीं.

इस मौके पर निवर्तमान डीइओ विनोद कुमार झा ने कहा कि वह विद्यार्थी जीवन में पढ़ने पर बहुत कम ध्यान देते थे, इसलिए किसी प्रकार डीइओ बन सके. आज के छात्र-छात्राओं के सामने खुला आसमान है, मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलेगी. समारोह में निवर्तमान डीइओ श्री झा को विदाई दी गयी तथा नये डीइओ राजीव रंजन का अभिनंदन किया गया.

इस अवसर पर अनुग्रह कन्या हाइस्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत व विदाई गीत प्रस्तुत की. समारोह की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव सह मगध प्रमंडल के प्रभारी नर्मदेश्वर प्रसाद शर्मा ‘पन्ना’ ने की.

स्वागत भाषण हादी हाशमी हाइस्कूल के प्राचार्य रागीव हसन, संघ के जिलाध्यक्ष साघु शर्मा, सचिव बीबीएस चौहान, डॉ अनुज कुमार, डॉ मनोज निराला, डॉ अनिता ओझा, उमाशंकर, अनुग्रह कन्या हाइस्कूल की प्राचार्य कुसुम कुमारी मंजुबाला, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्य कुसुम कुमारी, रामरूची गल्र्स हाइ स्कूल की प्राचार्य रेणु जायसवाल, महावीर इंटर स्कूल की प्राचार्य नीलम सिंह आदि ने दिया.

डीइओ श्री प्रसाद को हादी हाशमी हाइ स्कूल की ओर से प्राचार्य रागीव हसन ने अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया. संघ की ओर से निवर्तमान व नवपदस्थापित डीइओ को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. समारोह से पूर्व डीइओ श्री प्रसाद ने श्री झा से पदभार ग्रहण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें