गया: बिहार में एक बार फिर अपराधी सिर उठाने लगे हैं. ‘सुशासन’ में शासन तंत्र पूरी तरह फेल हो रहा है. पुलिस की नाकामी के कारण अपराधी बेलगाम हो गये हैं और जिले व राज्य में व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है.
ये बातें बुधवार को कष्ठा(परैया) का दौरा करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री श्री संजीव चौरसिया व प्रदेश महामंत्री सह जिला अध्यक्ष राजेश बली ने कहीं. सम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कष्ठा के किराया व्यवसायी शिव शंकर साव के पीड़ित परिजनों से मिला और उनका दर्द सुना. व्यवसायी की रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
प्रेस वार्ता में सम्मेलन के सदस्यों ने कहा कि वैश्य समाज लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं. सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सह जिलाध्यक्ष श्री बली ने कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्य समाज अपनी एकजुटता का परिचय दे. उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए राज्य सरकार से 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में सुनील कुमार, नवीन कुमार गुप्ता, संदीप केडिया, रामलखन स्वर्णकार, बंटी वर्मा, जय नारायण केसरी समेत कई नेता मौजूद थे.