गया: अहियापुर-गुरारू को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क की स्थिति बदहाल है. यह सड़क कहने को तो पक्की है, लेकिन इसकी स्थिति कच्ची सड़क से भी बदतर है. इससे आसपास के इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
गया-दाउदनगर स्टेट हाइवे से निकल कर यह सड़क अहियापुर, सियाड़ी, अमरा, खैरा, बिकन बिगहा, पलाकी सखी से होते हुए गुरारू जाती है. अहियापुर के लोगों का कहना है कि यह सड़क तो पक्की है, लेकिन इतने गड्ढे हैं कि यह कच्ची सड़क से भी बदतर हो चुकी है. नतीजतन, अहियापुर-गुरारू की लगभग 15 किलोमीटर की दूरी क्षेत्र के लोग मिनटों में नहीं, घंटों में तय करते हैं.
बारिश होने पर तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है. केवाल मिट्टी सड़क पर कहीं-कहीं होने के कारण लोगों को इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. सबसे खराब स्थिति मोटरसाइकिल सवार व साइकिल से चलने वालों की होती है. टायर में इतनी मिट्टी फंस जाती है कि गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाती. कई बार गिर कर लोग घायल भी हो जाते हैं.