19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर समाहर्ता ने राजस्व कर्मचारियों को दिये टिप्स

फोटो- अंचलाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक करते अपर समाहर्ताप्रतिनिधि, शेरघाटीअनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने ऑपरेशन दखल देहानी, रैनबसेरा व दाखिल खारिज के टारगेट को पूरा करने को लेकर अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी, सीआइ, राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दखल देहानी के तहत वैसे लाभुक जिन्हें […]

फोटो- अंचलाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक करते अपर समाहर्ताप्रतिनिधि, शेरघाटीअनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने ऑपरेशन दखल देहानी, रैनबसेरा व दाखिल खारिज के टारगेट को पूरा करने को लेकर अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी, सीआइ, राजस्व कर्मचारी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने दखल देहानी के तहत वैसे लाभुक जिन्हें पूर्व में परचा मिला हो. उन्हें कब्जा दिलाने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. ऑपरेशन रैन बसेरा के तहत वैसे परिवार को चिह्नित करना है जिनके पास जमीन नहीं है. इधर, भूमि सुधार उप समाहर्ता अर्जुन प्रताप चंद्र ने बताया कि दखल देहानी, रैबसेरा के मामलों से संबंधित शिकायत लोग अंचल कार्यालय में कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर उनके कार्यालय या उनके मोबाइल नंबर-8544412327 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि परचा वितरण का लक्ष्य अंचलवार- शेरघाटी 65, इमामगंज 30, डुमरिया-100, डोभी-152, आमस-80, बाराचट्टी-100, गुरुआ-100, बांकेबाजार-61, मोहनपुर-75 रखा गया है. फोटो- बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष व अधिकारीधान अधिप्राप्ति को लेकर एसडीओ ने की बैठकप्रतिनिधि, शेरघाटीएसडीओ ज्योति कुमार ने धान अधिप्राप्ति को लेकर मंगलवार को अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों व पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने धान की खरीद में बने गतिरोध को दूर करने को लेकर पैक्स अध्यक्षों की राय ली. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि किसानों को समय से पैसे का भुगतान नहीं होने से समस्या होती है. एसडीओ नेे उपस्थित अधिकारियों को धान की खरीद में पैक्सों की मदद करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें