बोधगया : वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा के तत्वावधान में लंबित मांगों को पूरा करने को लेकर शुक्रवार को विधान मंडल के समक्ष धरना दिया जायेगा.
वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा की एमयू इकाई के महासचिव डॉ राकेश कानन ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में अनुदान की जगह वेतन देने, सभी शिक्षाकर्मियों की सेवा स्थायी कर सेवा सामंजन करने व नये पद सृजित करना शामिल है.
उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को विधान मंडल के समक्ष धरना व 22 दिसंबर को विधान मंडल के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने की योजना है. इस बीच आठ दिसंबर को गया के महावीर कॉलेज परिसर में समिति के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा शिक्षाकर्मियों को संबोधित किया जायेगा.