गया: शहर के माड़नपुर के खटकाचक में शुक्रवार को एमएसवाइ मोर्ट्स में अशोक लीलैंड के शोरूम का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर अशोक लीलैंड कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बी वेंकट सुब्रrानियम ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के मामले में गया जिला सूबे में तीसरा स्थान रखता है.
उन्होंने कहा कि गया शहर भवन निर्माण सामग्री, खेती-बाड़ी व सड़क निर्माण सामग्री का एक बड़ा केंद्र है. ऐसे में व्यावसायिक वाहनों की मांग गया में आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि बड़े व्यावसायिक वाहनों में अशोक लीलैंड पर लोगों का ज्यादा भरोसा है व इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर कंपनी ने गया में डीलरशिप का शो रूम खोला है. उद्घाटन के अवसर पर एमएसवाइ मोटर्स के एमडी मृत्युंजय कुमार यादव व पूर्व विधायक महेश सिंह यादव व कुमार जितेंद्र सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे.