10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकड़बग्घा के गांव में घुसने से सनसनी

शेरघाटी. शेरघाटी के हुसैनगंज गांव में लकड़बग्घे के घुस जाने की खबर से गांववालों में खलबली मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे़ यह घटना सोमवार की दोपहर हुई. गांव में अचानक लकड़बग्घा के घुसने से दहशत व डर का महौल बना रहा़ घंटो बाद जुटी भीड़ से खौफ खाकर लकड़बग्घा एक गोशाला में जा छिपा़ […]

शेरघाटी. शेरघाटी के हुसैनगंज गांव में लकड़बग्घे के घुस जाने की खबर से गांववालों में खलबली मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे़ यह घटना सोमवार की दोपहर हुई. गांव में अचानक लकड़बग्घा के घुसने से दहशत व डर का महौल बना रहा़ घंटो बाद जुटी भीड़ से खौफ खाकर लकड़बग्घा एक गोशाला में जा छिपा़ लोगों ने गोशाला का दरवाजा बंद कर दिया़ घंटो चले इस ड्रामे के बाद भी वन विभाग का कोई अधिकारी शाम तक गांव नहीं पहुंचा. इस संबंध में वन पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है. वरीय अधिकारियों को भी सूचना दी गयी है़फोटो- जागरूकता शिविर को संबोधित करते अधिकारीएड्स से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक शेरघाटी. असुरक्षित यौन संबंध ही एड्स का मुख्य कारण है. एड्स कोई संक्रामक रोग नहीं है. पीडि़त व्यक्ति से नफरत करने के बजाय उसे भावनात्मक सपोर्ट करने की जरूरत है. इससे बचने का एक ही उपाय है और वह है जागरूकता. यह लाइलाज है. इसलिए हम सबको इससे बचने की जरूरत है. उक्त बातें सोमवार को शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में आयोजित विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एसडीओ ज्योति कुमार ने कही़ उन्होंने इससे बचने के लिए जागरूकता के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को गांव में लोगों के बीच जाकर उन्हें एड्स के प्रति जागरूक व सचेत करने पर जोर दिया़ वहीं, उपाधीक्षक डॉ बसंत कुमार ने कहा कि एड्स एक ऐसा रोग है, जो इंसान के प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट कर धीरे-धीरे उसे मौत के मुंह में पहुंचा देता है़ इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार, प्रमुख कुमारी अंजु यादव व उपप्रमुख कृष्णनंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचारों को रखा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें