* एक युवक भी गिरफ्तार
* अश्लील वीडियोग्राफी करने के मामले में होगी पूछताछ
गया : गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहगंज मुहल्ले की रहनेवाली एक छात्र को पुलिस ने शनिवार को झारखंड के जमशेदपुर (टाटा)के परसुडीह थाना इलाके से बरामद किया है. इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि 21 जून की सुबह छात्र अपने घर से शहर के स्वराजपुरी रोड में स्थित एक कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. इस मामले में छात्र के पिता ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के दौरान छात्र को अगवा करनेवाले युवक की पहचान फतेहगंज निवासी अजय ठाकुर के रूप में की गयी. युवक का लोकेशन जमशेदपुर में मिला.
कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर किशोरी पासवान ने परसुडीह थाने की पुलिस के सहयोग से जमशेदपुर में छापेमारी कर छात्र को बरामद कर लिया गया है. उसके साथ पकड़े गये युवक को भी गया लाया जा रहा है. युवक द्वारा छात्र को अगवा कर उसकी अश्लील वीडियोग्राफी करने की शिकायत छात्र के परिजनों ने एसएसपी गणोश कुमार से की थी.
उन्होंने एसएसपी को बताया था कि अश्लील वीडियोग्राफी के माध्यम से उन्हें ब्लैकमेल कर आरोपित 10 लाख रुपये मांग रहा है. इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे अश्लील वीडियोग्राफी करने के मामले में पूछताछ की जायेगी.