गया: मुफस्सिल, खिजरसराय व बाराचट्टी थाना क्षेत्रों से जनता दरबार में अधिक मामले आने के कारण एसएसपी खासे नाराज हैं.
गुरुवार को एसएसपी गणोश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि थानाध्यक्षों की लापरवाही के कारण इन थानों से संबंधित कई मामलों में हस्तक्षेप करना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद काफी दिनों से यहीं पोस्टेड हैं.
यही हाल खिजरसराय के थानाध्यक्ष निरंजन कुमार व बाराचट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार का भी है. इस मामले में जल्द ही कोई न कोई निर्णय लिया जायेगा.