फोटो-मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा होनी है. इसके लिए मंच सज-धज कर तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम गया पहुंच गये हैं. जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने बताया कि संपर्क यात्रा में सिर्फ जदयू व इसके आनुषांगिक इकाइयों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद होंगे. उक्त दोनों अध्यक्षों ने बताया कि छह हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. हालांकि जिलेभर से 5800 कार्यकर्ता इस यात्रा में भाग लेंगे. सुबह नौ बजे ही रजिस्ट्रेशन चालू हो जायेगा. इसके लिए सभी प्रखंडों के अलग-अलग व शहर सहित 25 काउंटर बनाये गये हैं, जहां वह रजिस्ट्रेशन पाकर गैलरी में अंदर प्रवेश करेंगे. इससे पहले गया जिला जदयू की बैठक जिला कार्यालय में हुई. तैयारी समिति की बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुल्ला साहब व पूर्व प्रदेश महासचिव चंदन सिंह उपस्थित थे. अध्यक्षता अभय कुशवाहा ने की. तैयारी समिति से जुड़े लोगों ने अपनी-अपनी जिम्मेवारी को पूरा करने के बारे में जिलाध्यक्ष को बताया. जिलाध्यक्ष ने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. बैठक में महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय पासवान, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन पासवान, मुनेश्वर सिंह, विजय सिंह, रोशन पटेल, विनोद कुमार, कुंडल वर्मा, चंदन यादव, सुषमा सिन्हा व अरविंद कुमार वर्मा आदि मौजूद थे. नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था व्यक्त की.
BREAKING NEWS
संपर्क यात्रा के लिए गांधी मैदान सज-धज कर तैयार
फोटो-मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा होनी है. इसके लिए मंच सज-धज कर तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम गया पहुंच गये हैं. जदयू के जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा व महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने बताया कि संपर्क यात्रा में सिर्फ जदयू व इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement