कोंच. प्रखंड के सरबहदा गांव में भौरों के कांटने से कई लोग सोमवार को घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गरारी के सरबहदा गांव के उत्तर के बधार में धान कटनी कर रहे मजदूरों व किसानों को बगीचा में छत्ता लगाये भौंरों ने अचानक काटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भगदड़ मच गयी. बधार में धान काट रहे लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. देखते ही देखते 14 लोगों को भौरों ने काट कर जख्मी कर दिया. इसमें गांव के रामाश्रय दास,लखिया देवी, विमल देवी, टुनटुन शशि, फूलवंती कुमारी, मधुसूदन दास, दौलती देवी, गुडि़या कुमारी, छोटू कुमार, पिंटु कुमार, बजर राम, जय नंदन शर्मा व व्रजनंदन शर्मा आदि लोग जख्मी हो गये. उनका इलाज स्थानीय स्तर पर ही कराया जा रहा है. जख्मी रामाश्रय दास ने बताया कि लखिया देवी, विमला देवी, मधुसूदन दास व दौलती देवी को काफी ठंड जैसा अनुभव हो रहा है और वह कांप रही है. अचानक तबीयत बिगड़ते चली जा रही है.
भौंरों के काटने से कई घायल
कोंच. प्रखंड के सरबहदा गांव में भौरों के कांटने से कई लोग सोमवार को घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इसमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गरारी के सरबहदा गांव के उत्तर के बधार में धान कटनी कर रहे मजदूरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement