15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया सीमा पर पुलिस जीप उड़ाने की साजिश

इमामगंज (गया): झारखंड विधानसभा चुनाव में भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना को पुलिस के खुफिया सूत्रों ने रविवार को विफल कर दिया. गया जिले के कोठी व झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाने की सीमा पर सरदमा गांव के पास पुल में लगायी गयी शक्तिशाली बारूदी सुरंग का खुलासा किया गया […]

इमामगंज (गया): झारखंड विधानसभा चुनाव में भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा विध्वंसक कार्रवाई करने की योजना को पुलिस के खुफिया सूत्रों ने रविवार को विफल कर दिया. गया जिले के कोठी व झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाने की सीमा पर सरदमा गांव के पास पुल में लगायी गयी शक्तिशाली बारूदी सुरंग का खुलासा किया गया है.

पुल में बारूदी सुरंग लगाये जाने की सूचना कोठी व प्रतापपुर थानों की पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. पुलिस को आशंका थी कि बारूदी सुरंग लगाये जानेवाले स्थान के आसपास माओवादी छिपे हैं और पुलिस के आने पर हमला करने के फिराक में हैं. गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर नयी रणनीति के तहत कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने सैकड़ों सीआरपीएफ जवानों के साथ सरदमा गांव के आसपास जंगलों में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया. कांबिंग ऑपरेशन के दौरान ही पुलिस टीम सरदमा गांव पहुंची. लेकिन, छानबीन के दौरान पुलिस अधिकारियों को पता चला कि जिस स्थान पर बम लगाया गया है, वह इलाका प्रतापपुर थाने के अधीन आता है.

इस मामले में प्रतापपुर थानाध्यक्ष बीके सिंह ने बताया कि कोठी थानाध्यक्ष से बातचीत हुई है. पुल में बारूदी सुरंग लगाये जाने की सूचना मिली है. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. चुनाव का समय है. कभी-कभी माओवादी पुलिस को जाल में फंसाने के लिए भी बारूदी सुरंग लगाने का भ्रम फैला कर पुलिस के मौके पर पहुंचने पर हमला कर देते हैं.

वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद ही बम निरोधक दस्ता द्वारा बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया जायेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुल के पास से आवागमन को चौकीदार के माध्यम से रोक दिया गया है. उनके सीमावर्ती इलाके में कोठी थाने की पुलिस भी कैंप कर रही है. सोमवार को बारूदी सुरंग को निष्क्रिय किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें