गया: इनसान को वहीं काम करना चाहिए, जिससे वह प्यार करता हो, वैसा काम जो उसे सुकून देता हो, जिसमें वह अपना सौ प्रतिशत दे सके. ऐसा करने पर जिंदगी में कभी अफसोस नहीं होगा. ये बातें कह कर जाने-माने लेखक व यूथ आइकॉन चेतन भगत ने शहर के युवाओं के हौसले बढ़ाये. वह रविवार को हादी हाशमी स्कूल के हजरत मोहानी ऑडिटोरियम में युवा प्रयास व एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन झांसी की ओर से ‘मोटिवेशनल टॉक’ कार्यक्रम में शहर के युवाओं से बात कर रहे थे.
एक छात्र के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपने हुनर व दिमाग को सकारात्मक रुख दो. भारतीय समाज की यह विडंबना रही है कि वह हमेशा टांग खींचने व निंदा करने में विश्वास रखता है. इससे न घबरा कर अपने काम के प्रति पूरी निष्ठा रखने से सफलता निश्चित रुप से मिलेगी. उन्होंने अपने तजुर्बे को छात्रों से साझा करते हुए कहा कि 11 साल तक हांक कांग में बैंक की नौकरी करने बाद जब उसे छोड़ कर वह भारत आये और लेखन में पूरी तरह से जुट गये, तो उन्हें भी लोगों ने बेवकूफ कहा था.
उन्होंने इसकी परवाह नहीं की. आज वह खुश हैं, क्योंकि उन्होंने अपने काम में बुलंदी को छुआ है. उन्होंने कहा कि जिंदगी को फिल्म की तरह से देखा जाये, तो हर इनसान अपनी जिंदगी का हीरो है, तो फिर क्यों न अपनी जिंदगी की फिल्म को बेहतर बनायें. एक सुपरहिट फिल्म. उन्होंने कहा कि हर युवा को अपना कुछ समय अच्छी किताबें पढ़ने में देना चाहिए. यह उन्हें परिपक्व होने में मदद करेगी. किताबें टेलिविजन से कहीं अधिक प्रभावी होती हैं. यह इनसान की सोचने व समझने की ताकत बढ़ाती हैं. उन्होंने युवाओं को साहित्य व विज्ञान दोनों की किताबें पढ़ने की नसीहत दी.
युवाओं में दिखी खूब उत्सुकता
चेतन भगत के आगमन को लेकर शहर के युवाओं में पहले से ही उत्सुकता थी. सुबह से ही छात्र-छात्रएं हजरत मोहानी स्टेडियम में जमा थे. सबकी ख्वाहिश अपने आइकॉन की एक झलक व उनका ऑटोग्राफ पाने की थी. दोपहर करीब एक बजे चेतन भगत के आगमन पर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गयी.
इस मौके पर एसआर इंस्टीट्यूशन झांसी के निदेशक डॉ डीसीपी सिंह, युवा प्रयास के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, इवेंट संयोजक वसीम नैयर, युवा प्रयास के सचिव शमीमउल हक, जय प्रकाश अग्रवाल, सतीश कुमार, शमशीर खान, अफरोज आलम,खतीब, आबिद हुसैन, बनारसी बाबू, अमर कुमार, नेहा भारती, निधि सोनी, एसआर ग्रुप झांसी के जितेंद्र राय, कमलेश मिश्र, प्रणय आदि मौजूद थे.