बोधगया: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हमें हर दिन स्कूल जाने से पहले अपने पाठ्यक्रमों को पढ़ कर उसकी तैयारी कर लेनी चाहिए. ऐसा करने पर ही हम बच्चों को सही व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे पायेंगे. यें बातें गुरुवार को बोधगया में आयोजित ऑल इंडिया प्राइमरी शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा चाहे जो भी हो, हमें देश के भविष्य को देखते हुए अपने दम पर स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जरूरत है.
केंद्र व राज्य सरकारों को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति उन्हें अपना रुझान बढ़ाना चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा कि उनका संघ जन प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों व आम लोगों को हर दिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने का काम किया है. बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि बार-बार आंदोलन करने के बावजूद सरकार द्वारा शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक, पंचायत शिक्षक आदि की बहाली की जा रही है, लेकिन उन्हें सम्मानित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है.
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार अगर शिक्षा के प्रति गंभीरता नहीं दिखती है, तब जन-जागरण अभियान चला कर पहले चेताया जायेगा, फिर आंदोलन होगा. संघ के प्रदेश महासचिव महेंद्र प्रसाद शाही ने कहा कि सरकार अगर दो माह में नियोजित शिक्षकों को सम्मानित मानदेय व स्कूलों में पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति नहीं करती है, तो संगठन सशक्त आंदोलन करेगा. बैठक को बिहार प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव एस ईश्वरण, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया.
इससे पहले दीप प्रज्वलित कर बैठक का उद्घाटन किया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न राज्यों से 70 की संख्या में संघ के अध्यक्ष, महासचिव व कार्यकारिणी सदस्य शामिल हो रहे हैं. इसमें सालाना बजट के साथ ही समस्याओं पर विमर्श किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन संघप्रिया गेस्ट हाउस में किया जा रहा है. शुक्रवार को इसका समापन होगा.