डेहरी ऑन सोन (रोहतास). मथुरी पुल स्थित डिवीजन कार्यालय परिसर में पिछले 154 दिनों से खड़ा हाइड्रोलिक क्रेन चालक की राह देख रहा है. हालांकि, विभाग इसे विकास के आयाम से जोड़ कर देख रहा है. सूत्रों की मानें तो जहां कामगारों को इसके सहारे फॉल्ट दूर करने में सहूलियत मिलेगी, वहीं इसके माध्यम से तेजी से काम निबटाया जा सकेगा. पिछले दिनों बिजली विभाग में कुछ बदलाव हुआ है. फ्यूज बनाने की व्यवस्था में जहां डिवीजन कार्यालय में 24 घंटे विभाग ने सेवा उपलब्ध करायी है, वहीं मैन पावर के रूप में मानव बल को बहाल किया गया है. शहर के वृज मोहन सिंह, रामनाथ सिंह व विमलेश सिंह का कहना है कि पहले फ्यूज को बनाने में ही विभाग के कई दिनों का चक्कर लगाना पड़ता था. हालांकि, कई मामलों में अभी भी विभाग काफी पिछड़ा हुआ है. उधर, विभागीय सूत्रों की मानें तो डिवीजन कार्यालय परिसर में इस क्रेन को आये करीब पंद्रह दिन होने को है. लेकिन, अभी भी यह डिवीजन कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है. वहीं, विभागीय सूत्रों ने बताया कि हाइड्रोलिक क्रेन पर चढ़ कर काम करना सबों के बस की बात नहीं है. क्रेन को चलाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त चालक की जरूरत है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विकास प्रसाद सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा चालक अभी नहीं मिला है. चालक मिलने पर फि ल्ड में काम होगा. उन्होंने बताया कि चालक के आते ही डेहरी शहरी क्षेत्र, अकोढ़ीगोला व इंद्रपुरी आदि सब स्टेशनों को इसकी सेवा बहाल हो जायेगी.
चालक की राह देख रहा हाइड्रोलिक क्रेन (फोटो 17 कल का)
डेहरी ऑन सोन (रोहतास). मथुरी पुल स्थित डिवीजन कार्यालय परिसर में पिछले 154 दिनों से खड़ा हाइड्रोलिक क्रेन चालक की राह देख रहा है. हालांकि, विभाग इसे विकास के आयाम से जोड़ कर देख रहा है. सूत्रों की मानें तो जहां कामगारों को इसके सहारे फॉल्ट दूर करने में सहूलियत मिलेगी, वहीं इसके माध्यम से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement