गया: ऊमस व गरमी के कारण लोगों की स्थिति ऐसे ही खराब है. इस पर 33 केवीए का जजर्र बार-बार टूट रहा है. जजर्र तार टूटने के कारण 11 बजे दिन से ही बिजली आपूर्ति ठप है. जानकारी के अनुसार, 33 केवीए जजर्र तार पहले चंदौती सब स्टेशन के आस-पास टूट गया, जब तक इसकी मरम्मत की जाती, तब तक और स्थानों पर तार टूट गया. इसके कारण मगध मेडिकल कॉलेज एरिया, ओटीए, चेकरी समेत कई स्थानों में 11 बजे सुबह से बिजली आपूर्ति ठप हैं.
बिजली नहीं आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बिजली नहीं रहने से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भरती मरीजों की हालत खराब रही. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बिनोद प्रजापति ने बताया कि 33 केवीए का तार जजर्र हो गया है.
दिन भर मिस्त्री व अन्य अधिकारी इसे ठीक करने में लगे रहे. लेकिन, एक जगह जोड़ा गया, तो दूसरी जगह टूट गया. उन्होंने कहा कि इसे बदलने की जरूरत है. पर, स्टोर में 33 केवीए का तार उपलब्ध नहीं है. फिलहाल इसी जजर्र तार को जोड़ कर बिजली आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है.