10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेघझर बने गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष

बोधगया: पर्यटकों को बोधगया में सहयोग व यहां के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त गाइडों ने एसोसिएशन का गठन किया. जयप्रकाश उद्यान में आयोजित बैठक में मेघझर सिंह को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बोधगया आने वाले पर्यटकों को […]

बोधगया: पर्यटकों को बोधगया में सहयोग व यहां के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुवार को सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त गाइडों ने एसोसिएशन का गठन किया. जयप्रकाश उद्यान में आयोजित बैठक में मेघझर सिंह को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बोधगया आने वाले पर्यटकों को सही मार्गदर्शन के साथ ही यहां के आसपास के प्राचीन धरोहरों से रूबरू कराया जाये. साथ ही पर्यटकों के साथ अनाधिकृत रूप से गाइड का काम करनेवालों को स्थानीय गाइड एसोसिएशन से मार्गदर्शन लेना अनिवार्य करने पर सहमति बनी.

बैठक में सिद्धार्थ प्रसाद को उपाध्यक्ष, वीर नारायण सिंह को सचिव व प्रसाद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि मुरारी सिंह चंद्रवंशी के अलावा मनोज कुमार सिंह, गौकरण राम, वीरेंद्र प्रसाद शेरा, दिलीप कुमार, रामू सिंह, रविरंजन कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें