गया: गया जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो व तीन पर बने शौचालय को बुधवार को रेलयात्रियों के लिए फिर से खोल दिया गया. इससे यात्रियों को राहत मिली है.
यात्रियों का कहना था कि प्लेटफॉर्म पर शौच करने की सुविधा रहने से उन्हें परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस शौचालय को रेलवे कर्मचारियों ने शुद्ध पेयजल का स्टोर रूम बना दिया था.
‘प्रभात खबर’ ने बुधवार के अपने अंक में ‘शुद्ध पानी चाहिए, तो आइये शौचालय’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों की नींद टूटी और शौचालय को शौच के इस्तेमाल के लिए खोला गया. शौचालय शुरू होने के बाद यात्रियों को अब शौच के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म (वेटिंग हॉल) पर नहीं जाना पड़ेगा.