गया: बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूबी) के छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण पठन-पाठन बाधित रहा.
इस बीच, विश्वविद्यालय प्रबंधन शुक्रवार की देर शाम तक छात्रों को समझाने का प्रयास करता रहा. लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद दशहरा की छुट्टी से दो दिन पूर्व ही क्लास सस्पेंड कर दिया गया. सीयूबी के चीफ प्रॉक्टर कमलानंद झा ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने शुक्रवार को भी प्रदर्शन किया. काफी समझाने की कोशिश की गयी.
लेकिन, छात्र नहीं माने. पठन-पाठन भी बाधित हो रहा था. इसलिए समय से दो दिन पूर्व ही क्लास सस्पेंड कर दशहरा की छुट्टी घोषित कर दी गयी. अगर कुछ समस्याएं हैं, तो जल्द सुलझाने की कोशिश की जायेगी. दूसरी ओर, कुछ छात्रों ने नाम न जाहिर करते हुए बताया कि सीयूबी प्रबंधन व्यवस्था ठीक करने के बजाय छात्रों को धमकाने का काम कर रहा है. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय व होस्टल में भोजन व बिजली, लाइब्रेरी में पढ़ने के अच्छे इंतजाम व साफ -सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं है.