गया: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सूबे में भाजपा व जदयू नेताओं के बीच वाक युद्ध लगातार चल रहा है. यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको देखते हुए भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
जिले के हर बूथ पर भाजपा की पैनी नजर है. जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए भाजपा ने हर बूथ पर 11-11 और हर पंचायत स्तर पर 31-31 सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची बनाने में जुट गया है. इस सूची को सीडी में तैयार कर भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौपेंगे. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए जिलाध्यक्ष ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की.
जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से बूथ लेबल कमेटी को तैयार करने को लेकर अब तक की गयी तैयारी की जानकारी ली, और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष ने प्रभात खबर को बताया कि जिले में हर बूथ के प्रभारियों के साथ पटना में बैठक होने जा रहा है.
2014 के लोक सभा चुनाव में हर सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए बूथ लेबल कमेटी को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यूपीए के मंत्री बारी बारी से जेल जा रहे हैं. सरकारी योजनाओं में लूट मची है. अब यूपीए की विदाई तय है. इस मौके पर भाजपा नेता कृष्ण मोहन शर्मा, दयानंद गिरि, मीडिया प्रवक्ता युगेश कुमार, अजय कुमार तन्य, सतीश सिन्हा, वीरेंद्र राउत, अनंत कुमार, जिला पार्षद विनोद कुमार सिंह, सुधांशु मिश्र, रीना सिंह, किशोर पासवान, धीरज गुप्ता, दिलीप चौरसिया, चंकी पांडेय, सत्यशील कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.