गया: भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बयान जारी कर बताया है कि प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिये गये हैं.
इसमें हरेराम सिंह को अतरी, वीरेंद्र राउत को बेलागंज, दयानंद गिरी को बाराचट्टी, अजय कुमार को शेरघाटी और जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार व नरेंद्र सिंह दांगी को इमामगंज का प्रभार दिया गया है.
दूसरी ओर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया.