गया: गया शहर स्थित गोसाईंबाग मुहल्ले के प्रोपर्टी डीलर इंद्रजीत सिंह को सोमवार की देर रात होटल ऑर्बिट में धोखा देकर सत्येदव सिंह नामक एक व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया. इसके बाद प्रोपर्टी डीलर से सोने की दो चेन, दो अंगूठियां, हजारों रुपये व ऑल्टो कार लेकर फरार हो गया.
मंगलवार की सुबह ऑर्बिट के कमरा नंबर 308 में प्रोपर्टी डीलर के बेहोश मिलने की सूचना पर कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर उदय शंकर सहित उनके परिजन पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने डीलर को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन ने बताया कि अधिक मात्र में नशीले पदार्थ के सेवन से प्रोपर्टी डीलर की हालत बिगड़ी है. इलाज के बाद हालत में सुधार हो रहा है.
क्या है मामला : इंस्पेक्टर ने बताया कि सत्यदेव सिंह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है. उसने बोधगया व डोभी रोड में करीब 25 बीघे जमीन लेने के लिए इंद्रजीत सिंह से संपर्क किया. उन्होंने उसे जमीन दिलाने का आश्वासन दिया. करीब छह दिन पहले सत्यदेव गया शहर पहुंचा व प्रोपर्टी डीलर से मिला. सत्येदव ने अपने ठहरने के लिए होटल ऑर्बिट में कमरा नंबर 308 बुक कराया. प्रोपर्टी डीलर अपनी कार से सत्यदेव को जमीन दिखाने के लिए कई स्थानों पर ले गये. इंद्रजीत ने जमीन की डील के बारे में परिवार के सदस्यों को नहीं बताया. सोमवार की दोपहर वह घर से निकले थे. लेकिन, देर रात तक वापस नहीं लौटे. मंगलवार की सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि वह होटल ऑर्बिट के कमरा नंबर 308 में बेहोश पड़े हैं.
शराब की बोतलें भी बरामद : होटल में जांच करने पहुंची पुलिस के सामने परिजनों ने इंद्रजीत की हत्या की साजिश रचने की आशंका जतायी. इंस्पेक्टर ने परिजनों को आश्वस्त किया कि हर बिंदु पर जांच की जायेगी. पुलिस ने होटल के कमरे को बंद करा दिया है. कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की गयी हैं. इधर, होटल के मैनेजर एस तपस्वी ने बताया कि सत्यदेव सिंह ने कमरा बुक कराया था. कमरा नंबर 308 में जो कुछ हुआ है, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी.