गया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में इस साल पार्किग जोन तैयार करने की योजना अधर में ही नजर आ रही है. फरवरी में घोषणा के बाद अभी तक एमयू प्रबंधन की ओर से इस विषय पर कोई पहल होती नहीं दिख रही है.
नये सत्र में लगभग चार हजार छात्रों का नामांकन हो गया है. जल्द ही पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. ऐसे में एक बार फिर छात्रों के सामने अपने वाहन लगाने की समस्या सामने होगी. पूरे कैंपस में कहीं भी पार्किग की व्यवस्था नहीं है.
जहां-तहां खड़े रहते हैं वाहन : मगध विश्वविद्यालय कैंपस में जाने वाले छात्र, कर्मचारी व अन्य लोग जहां-तहां अपने वाहन लगा देते हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वाहन मालिकों के ही होती है. कैंपस में प्रशासकीय भवन हो या फिर विभिन्न विषयों के विभाग सभी जगहों पर वाहन-साइकिल यूं ही खड़े होते हैं. छात्र भी पार्किग जोन की जरूरत महसूस कर रहे हैं. इससे उनके वाहनों की सुरक्षा हो सकेगी. विश्वविद्यालय के ही कई कर्मचारियों का मानना है कि पार्किग प्लेस तैयार हो जाने से विश्वविद्यालय कैंपस बेहतर दिखेगा. साथ ही प्रबंधन को राजस्व भी मिल सकेगा. पार्किग में वाहन खड़े करने वालों से मासिक व वार्षिक शुल्क लेकर एमयू और भी बेहतर व्यवस्था कर सकती है.