गया: अश्विनी वैद्य के ठिकाने से बरामद रजिस्टरों की जांच के बाद करीब 50 करोड़ के कारोबार होने का खुलासा हुआ है. सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त वीके पचेरीवाल ने बताया कि अश्विनी वैद्य ने टैक्स के रूप में सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है. उनके विरुद्ध टैक्स व फाइन का निर्धारण करने के लिए नियमों के तहत नोटिस दिया जायेगा. अश्विनी वैद्य का कारोबार करीब 50 करोड़ का है. अगर, उनके ठिकाने से बरामद सामान दवाएं हैं, तो उस कारोबार पर पांच फीसदी टैक्स निर्धारित किया जायेगा. साथ ही, टैक्स का तीन गुना फाइन किया जायेगा.
संयुक्त आयुक्त ने बताया कि 50 करोड़ रुपये का टैक्स ढ़ाई करोड़ रुपये हुआ और फाइन के रूप में ढ़ाई करोड़ टैक्स का तीन गुना, अर्थात साढ़े सात करोड़ रुपये हुआ. टैक्स (2.50 करोड़) व फाइन (7.50 करोड़) यानी कुल मिला कर 10 करोड़ रुपये अश्विनी वैद्य पर फाइन होगा. संयुक्त आयुक्त ने बताया कि अगर उसके ठिकाने से बरामद सामान दवा के बजाय कॉस्मेटिक हुआ, तो 10 करोड़ के फाइन का आंकड़ा बढ़ जायेगा.
आयुक्त ने बताया कि कॉस्मेटिक साबित होने पर टैक्स के रूप में कुल कारोबार का साढ़े 13 फीसदी और कुल टैक्स का तीन गुना फाइन वसूला जायेगा. लेकिन, फाइन करने से पहले कई प्रक्रियाएं हैं. उन्हें पूरी करनी होगी.