गया : सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने की आशंका को लेकर शनिवार को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कलेर इलाके से हिरासत में लिये गये तीन लोगों में से दो को पुलिस ने पीआर बांड पर रविवार को रिहा कर दिया. वहीं, हिरासत में आये एक अन्य युवक से पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. उस युवक की पहचान रामाकांत पासवान के बेटे पिंटू कुमार के रूप में की गयी है. वह बोधगया इलाके का रहनेवाला है. लेकिन, वह मगध मेडिकल थाने कलेर इलाके में किसी मकान में रहता था.
पिंटू वही लड़का है, जिसकी फोटो की पहचान विनय सिंह ने की थी और पिंटू के ठिकाने पर चलने में आनाकानी करने पर पुलिस ने विनय सिंह को हिरासत में ले लिया था. साथ ही विनय सिंह का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था. पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश पर विनय सिंह व भूषण सिंह को पुलिस ने पीआर बांड पर रिहा कर दिया. इस मामले में मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने बताया है कि सिपाही भर्ती परीक्षा से ही जुड़ा मामला है.