13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिकों के कारनामों ने लोगों में भरा रोमांच

गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया में प्रशिक्षित तीसरे बैच का पासिंग आउट परेड शनिवार को होना है. इससे पहले शुक्रवार की शाम थल सेना व वायु सेना के जवानों ने मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले किया. कई हैरतअंगेज, खतरनाक व दिल को दहला देनेवाले कारनामे देख दर्शक अचंभित थे. इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि थल सेनाध्यक्ष […]

गया: ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया में प्रशिक्षित तीसरे बैच का पासिंग आउट परेड शनिवार को होना है. इससे पहले शुक्रवार की शाम थल सेना व वायु सेना के जवानों ने मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले किया. कई हैरतअंगेज, खतरनाक व दिल को दहला देनेवाले कारनामे देख दर्शक अचंभित थे. इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह पहुंचे हैं.

हालांकि, वह इस डिसप्ले में नहीं पहुंचे. वह शुक्रवार की शाम बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में भ्रमण व पूजन
करने पहुंचे. शनिवार को पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्य अतिथि वह शामिल रहेंगे.

शुक्रवार की शाम विशिष्ट सेवा मेडल जनरल ऑफिसर कमान आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल संजीव मदहोक (ट्रेनिंग कमान के आर्मी कमांडर) मुख्य अतिथि थे.

उनका स्वागत ओटीए, गया के कमांडेंड लेफ्टिनेंट जनरल जीएस बिस्ट (वीएसएम) ने किया. राज्यवर्धन स्टेडियम में शुक्रवार की शाम के मुख्य अतिथि ने सलामी ली. इसके बाद प्रदर्शन शुरू हुआ. घुड़सवारी, वायुसेना के जवानों द्वारा पैराशूट स्काइ ड्राइविंग शो पेश किये. दक्षिण भारत कमान से आये सैनिकों ने कलारीपेयाट्ट प्रदर्शन किया.

भूमि वंदना के साथ पारंपरिक हथियारों से युद्ध कौशल का प्रदर्शन, ब्लैक बेल्ट केके राजा के नेतृत्व में ताइक्वांडों की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन, उत्तर-पूर्व के सैन्य जवानों ने मणिपुर की पूर्ण चोलन नृत्य का प्रदर्शन किया. इस दौरान जिमनास्टिक की विभिन्न विधाओं का भी प्रदर्शन किया गया. आत्मरक्षार्थ ‘जांचा’ का प्रदर्शन देख लोगों की आंखें कुछ देर के लिए फटी रह गयीं.

पांच भालों के बीच अपने को बचाने, पहले तीन फिर चार धारदार चाकू मुंह से फेफड़े तक ले जाने जैसे खतरनाक खेलों का प्रदर्शन सेना के जवानों ने किया. भाले पर पेट व पीठ के बल संतुलन बना कर सोने की कला भी दिखायी.

गोलियों, तोपों व रॉकेट लांचर के हमलों के बीच दुश्मनों पर आक्रमण जैसे सैन्य युद्ध कलाओं के प्रदर्शन ने लोगों को अचंभित कर दिया. इस बीच असम रेजिमेंट सेंटर की नार्थ-इस्ट वैरियर टीम के फाइटिंग प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. फिर एयरो नोडल सेंटर आर्मी का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट प्रदर्शन भी मनमोहक रहा. अंत में ओटीए, गया, पंजाब रेजिमेंट सेंटर व 1/5 गोरखा राइफल व बिहार रेजिमेंट सेंटर की संयुक्त टीम द्वारा बैंड बाजा पार्टी का प्रदर्शन भी मनमोहक रहा. अंत में आतिशबाजी व बैलून उड़ा कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें